मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 04-02-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

ग्राम घाटीगांव माता शबरी आश्रम में आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा कार्यक्रम में सम्मलित होकर माता शबरी के दर्शन कर अपने विचार व्यक्त कर माता शबरी मंदिर आश्रम के लिए 11 लाख रुपये प्रतिवर्ष देने की घोषणा की ।

विधानसभा भितरवार ग्राम घाटीगांव माता शबरी आश्रम में आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा कार्यक्रम में सम्मलित होकर माता शबरी के दर्शन कर अपने विचार व्यक्त कर माता शबरी मंदिर आश्रम के लिए 11 लाख रुपये प्रतिवर्ष देने की घोषणा की । निश्चित रूप से आध्यात्मिक ऊर्जा और सामाजिक समरसता को बढ़ाने वाला आयोजन रहा। यह आयोजन आदिवासी समाज के धार्मिक और सांस्कृतिक उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान देगी। इसके अलावा, मेले में दुकानदारों से चर्चा कर उनकी स्थिति को समझना और झूले का आनंद लिया यह आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक और सामुदायिक जुड़ाव का भी माध्यम बना एवं शबरी आश्रम पर सहरिया जनसेवा आर्मी के कमांडर और मेजर से व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की इस अवसर पर श्री साहब सिंह गुर्जर जी (विधायक ग्वालियर ग्रामीण),श्री चंचल राठौर जी (मंडल अध्यक्ष), श्री जसवंत सिंह झाला जी (जिला पंचायत सदस्य), श्री शिव सिंह गुर्जर जी (सरपंच), श्री लाला राठौर जी (पुर्व सरपंच) श्री रेनू आदिवासी जी (जनपद सदस्य) एवं आदिवासी समाज के कार्यकर्त्ता एव जनसेवक साथी सम्मलित रहें।