
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम सिरसा देवनारायण मंदिर पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा एवं संभागीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्मिलित होकर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया इस अवसर पर (अमरोहा उत्तरप्रदेश सांसद)श्री कुंवर सिंह तंवर जी का स्वागत कर अपने विचार कर देवनारायण भगवान एवं शीतलदास महाराज जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री साहब सिंह गुर्जर जी (विधायक), श्री रघुराज सिंह कंसाना जी (पूर्व विधायक), श्री चंचल राठौर जी ,मंडल अध्यक्ष),श्री जसवंत सिंह झाला जी (जिला पंचायत सदस्य), श्री शिवसिंह गुर्जर जी (सरपंच) एवं गुर्जर समाज के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें