मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 03-02-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

ग्राम चरखा में 37 लाख 49 हजार रूपए की लागत से बनने वाले नवीन पंचायत भवन का विधिवत भूमि पूजन

विधानसभा भितरवार ग्राम चरखा में 37 लाख 49 हजार रूपए की लागत से बनने वाले नवीन पंचायत भवन का विधिवत भूमि पूजन कर ग्रामीणों को भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओ से अवगत कराया एवं ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित विभाग के अधिकारीओ से बात कर जल्द से जल्द निराकरण करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया एवं भारतीय जनता पार्टी की जनहितैषी योजनाओ से प्रभावित होकर श्रीमती ढकेली जनक सिंह तोमर जी(सरपंच), श्री इंद्र कमल सिंह जाटव जी (जनपद सदस्य) ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यह पंचायत भवन क्षेत्र के विकास को गति देगी और जनसुविधाओं को बढ़ाने में सहायक होगा। इस अवसर पर श्री नरेंद्र रावत जी (मंडल अध्यक्ष),श्री रविन्द्र शास्त्री जी, श्री भीकम सिंह जाट जी, श्री उदयभान सिंह रावत जी, श्री परशुराम पवैया जी,श्री भारत सिंह सोलंकी जी, श्री बिजेंद्र गुर्जर जी,सरदार श्री जगजीत सिंह जी,सरदार श्री सतनाम सिंह जी,श्री मानवेंद्र सिंह परमार जी,श्री भगवान सिंह तोमर जी,श्री इंसाब अली जी,श्रीमान सिंह जाटव जी,श्री कालिका प्रसाद योगी जी,संदीप सरदार जी,श्री गुरजीत सरदार जी,श्री देवेंद्र रावत जी, श्री मुन्ना गुर्जर जी, श्री कालू रावत जी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन सम्मलित रहें।