
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम सिरसुला से 37 लाख 49 हजार रूपए की लागत से बनने वाले पंचायत भवन का विधिवत भूमि पूजन कर ग्रामीणों को भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओ से अवगत कराया एवं ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित विभाग के अधिकारीओ से बात कर जल्द से जल्द निराकरण करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया । यह पंचायत भवन क्षेत्र के विकास को गति देगा और जनसुविधाओं को बढ़ाने में सहायक होगा। इस अवसर पर सरदार श्री सतेंद्र सिंह जी (सरपंच सिरसुला), श्री बनवारी परिहार जी (सरपंच बेरनी),सरदार श्री वीर सिंह जी ,श्री रविन्द्र शास्त्री जी, सरदार श्री रणजीत रंधावा जी,सरदार श्री कुलवंत सिंह जी,श्री भगत सिंह जी,श्री विनोद बघेल जी,श्री लाखन सिंह तोमर जी,श्री कृपाल सिंह पवैया जी,श्री जगन्नाथ सिंह कुशवाह जी,सरदार श्री जगजीत सिंह जी,सरदार श्री सतनाम सिंह जी,सरदार श्री हरविंदर सिंह जी एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।