मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 02-02-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

ग्राम भोरी चक शंकरपुर में 52 लाख 13 हजार रूपए की लागत से ग्रेवल सड़क का भूमि पूजन कर कन्या पूजन एवं गौ माता पूजन कर अपने विचार व्यक्त कर

विधानसभा भितरवार ग्राम भोरी चक शंकरपुर में 52 लाख 13 हजार रूपए की लागत से ग्रेवल सड़क का भूमि पूजन कर कन्या पूजन एवं गौ माता पूजन कर अपने विचार व्यक्त कर उपस्थित जनसमुदाय की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल समाधान कराया। ग्रेवल सड़क ग्रामीणों की आवागमन की सुविधा को बेहतर बनाएगी और स्थानीय विकास को बढ़ावा देगी । इस अवसर पर श्री कुलवंत बजावा जी (मंडल अध्यक्ष),श्री रविन्द्र शास्त्री जी,श्री बलवंत आदिवासी जी (सरपंच), श्री रविन्द्र रावत सरपंच (ईंटमा),श्री बंटी जाटव जी (जनपद सदस्य),श्री पंजाब सिंह यादव जी,श्री कैलाश परिहार जी,सरदार श्री सन्नी सिंह जी,श्री रामकरण जाटव जी कमांडर,श्री अब्बू गुर्जर जी,श्री श्याम पांडे जी,श्री भारत सिंह गुर्जर जी, श्री केदार पूरी जी,श्री भीकम गौड जी,श्री चतुरी पूरी जी,,श्री बल्लू बर्मा जी,श्री मनीष तोमर जी सरपंच दौलतपुर,श्री सोनू परिहार जी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन सम्मलित रहें