परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम चिनोर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण एवं बहन-बेटियों से मुलाकात कर स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर नागरिकों द्वारा बताई गई समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया गया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र में संसाधनों की वृद्धि और सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री कुलवंत सिंह बाजवा जी, युवा मोर्चा ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री बेताल कुशवाह जी, श्री रविंद्र श्रीवास्तव जी, श्री श्री राकेश श्रीवास्तव जी , श्री रंजीत सिंह रंधावा जी, श्री माधो कुशवाह जी, श्री भूपेंद्र परिहार जी, श्री सोनू कुशवाह जी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं शासकीय कर्मचारी सम्मलित रहें।