मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 01-02-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

ग्राम किशनपुर में श्री प्रेम सिंह कुशवाह जी (सरपंच) ने भारतीय जनता पार्टी की जनहितैषी योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

विधानसभा भितरवार के ग्राम किशनपुर में श्री प्रेम सिंह कुशवाह जी (सरपंच) ने भारतीय जनता पार्टी की जनहितैषी योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ! यह सदस्यता ग्रहण समारोह भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता और सरकार की योजनाओं के प्रति जनता के विश्वास को दर्शाता है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री कुलवंत बजावा जी, पूर्व सरपंच श्री भीकम सिंह परिहार जी,श्री रविंद्र शास्त्री जी, श्री बलविंदर सरदार जी (सरपंच), श्री हैप्पी सरदार जी, श्री माधो कुशवाह जी, श्री भूपेंद्र परिहार जी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।