परहित सरिस धरम नहिं भाई ।पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
ग्वालियर जीवाजी क्लब मे श्री ओमप्रकाश पटसारिया जी की सुपुत्री एवं डबरा में श्री राजकुमार उर्फ राजू गुप्ता जी के सुपुत्र के विवाह समारोह मे सम्मलित होकर वर वधु को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की!