
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी में एवं डा.श्रीं मोहन यादव जी की सरकार के प्रयासो से अब तेजी से बदल रहा 18-भितरवार विधानसभा क्षेत्र विकास के 365 दिन 567 कार्य 679 करोड़ 75 लाख की राशि स्वीकृत करिश्माई नेतृत्व के धनी मुख्यमंत्री डॉ.श्री मोहन यादव जी के नेतृत्व एवं कन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्या शिंधिया जी तथा वरिष्ठ नेतृत्व का विधानसभा भितरवार क्षेत्र की जनता जनार्दन की ओर से हार्दिक आभार। जनसेवा केंद्र ग्रीन हाऊस पर विधानसभा भितरवार आतरी मंडल के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता साथियों और BJS के जनसेवक बन्धुओं के साथ आंतरी मंडल (भितरवार) क्षेत्र के 12 माह के विकाश कार्यों और प्रयासों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की जिसमें विकास कार्यो को लेकर भारतीय जनता पार्टी एवं मोहन सरकार की जनहितेषी योजनाओं और विगत 1 वर्ष में किए गए विकास कार्यों का हिसाब प्रस्तुत किया एवं प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मोहन सरकार की जनहितैषी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने तथा भितरवार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को हल करने की दिशा में अपने सुझाव दिए बैठक के समापन पर सभी ने नशा मुक्त विधानसभा भितरवार करने तथा स्वयं नशा मुक्त होकर सार्थक जीवन की पहल करने का संकल्प लिया। इस प्रकार की बैठकों से स्थानीय स्तर पर विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मिलकर क्षेत्र की समस्याओं और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने की शपथ ली। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष. पुर्व मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, पुर्व जनपद अध्यक्ष, पार्षद, जनपद सदस्य, एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।