
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम बामरोल डेरा, बसई एवं गोहिंदा में ग्रामीणजनों द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया एवं जनचौपाल द्वारा ग्राम गोहिंदा में रोड़ पर ब्रेकर की समस्या एवं बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, संबंधित समस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर समाधान कराया गया। ।