
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार धूमेश्वरधाम मंदिर पर मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह में सम्मलित होकर 86 विवाह जोड़ो को ₹49,000-₹49,000 का चेक वितरित कर जोड़ो से मुलाकात करके उनका परिचय प्राप्त किया। सभी वर-वधु जोड़ो को पुष्प वर्षा करके स्वागत कर धूमेश्वर महादेव के दर्शन कर उनके आशीर्वाद प्राप्त किए एवं नवविवाहित वर-वधु को सुखी दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्री नरेंद्र रावत जी (मंडल अध्यक्ष), श्री लक्ष्मीनारायण जाटव जी (जनपद अध्यक्ष), श्री भीकम सिंह जाट जी, श्री उदयभान सिंह रावत जी, श्री मुकेश भार्गव जी, श्री रामेश्वर रावत जी, श्री बिजेंद्र गुर्जर जी, श्री माधो कुशवाह जी, श्री लव राणा जी, श्री अंशुमान ख़ेनवार जी, श्री राहुल कोटिया जी, श्री बंटी गुर्जर जी, श्री अनिल रावत जी, SDM, जनपद CEO और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और शासकीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे।