परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
दिनांक 24 मार्च 2025 को भितरवार नगर में करोड़ों रुपए के लागत से विकाश कार्यों का केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी जी भूमि पूजन करेंगे जिसको लेकर भितरवार खेल स्टेडियम में श्रीमंत सिंधिया जी की कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सभा स्थल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ एवं जनसेवक साथियों के साथ पहुंच कर निरीक्षण कर सभा की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।। इस अवसर पर श्री नरेंद्र रावत जी मंडल अध्यक्ष, श्री बलदेव अग्रवाल जी नगर परिषद अध्यक्ष, श्री नारायण जाटव जी जनपद अध्यक्ष, श्री हेमंत रावत जी, श्री कैलाश कुशवाह जी, श्री सुरेश्वर उपाध्याय जी, श्री कैलाश खटीक जी पार्षद, श्री गजब सिंह रावत जी पार्षद, श्री धर्मेंद्र अग्रवाल जी पार्षद, श्री जसमंत कुशवाह जी पार्षद, श्री फिरोज खान जी पार्षद, श्री सुरेश कुशवाह जी सरपंच, श्री अरविंद रावत जी सरपंच, श्री आशीष यादव जी, श्री दीपक शाक्य जी जनपद सदस्य, श्री नरेश अग्रवाल जी, श्री मनोज कुशवाह जी, श्री अंशुमान ख़ेनवार जी, श्री लव राणा जी, श्री पवन सेन जी, श्री पवनदीप सरदार जी, श्री राहुल कोटिया जी, श्री दिनेश रावत जी एव भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।