मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 23-03-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

दिनांक 24 मार्च 2025 को भितरवार नगर में करोड़ों रुपए के लागत से विकाश कार्यों का केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी भूमि पूजन करेंगे जिसको लेकर आज अनुभिभागीय अधिकारी नवीन कार्यालय में श्रीमंत सिंधिया जी की कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सभा स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ एवं जनसेवक साथियों के साथ पहुंच कर मंच एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

दिनांक 24 मार्च 2025 को भितरवार नगर में करोड़ों रुपए के लागत से विकाश कार्यों का केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी भूमि पूजन करेंगे जिसको लेकर आज अनुभिभागीय अधिकारी नवीन कार्यालय में श्रीमंत सिंधिया जी की कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सभा स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ एवं जनसेवक साथियों के साथ पहुंच कर मंच एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया इस अवसर पर श्री नरेंद्र रावत जी मंडल अध्यक्ष, श्री बलदेव अग्रवाल जी नगर परिषद अध्यक्ष, श्री भीकम सिंह जाट जी, श्री हेमंत रावत जी, श्री उदयभान सिंह रावत जी, श्री गजब सिंह रावत जी पार्षद, श्री आशीष यादव जी, श्री नरेश अग्रवाल जी विधायक प्रतिनिधि, श्री अमरपाल सिंह रावत जी, श्री ज्ञान सिंह परिहार जी, श्री संजय चौरसिया जी, श्री बंटी गुर्जर जी, श्री कालू रावत जी, श्री बॉबी रावत जी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।।