
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
"भितरवार में क्रिकेट महाकुंभ: श्री गोलेश्वर महादेव टूर्नामेंट का भव्य समापन, विजेताओं को किया सम्मानित!" "भितरवार के दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में श्री गोलेश्वर महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बड़े ही रोमांचक अंदाज में खेला गया जिसमें विजेता टीम वार्ड 09 कुलदीप गुर्जर जी को ट्रॉफी से सम्मानित किया एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। इस प्रकार के आयोजन स्थानीय युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं