
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार लखेश्वरी माता मंदिर परिसर में आयोजित वार्षिक मेले का आयोजन भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर लखेश्वरी माता के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया मेले में आयोजित दंगल में सम्मलित होकर अंतिम कुश्ती में बल्लू पहलवान (भिंड) और निशांत पहलवान (हरियाणा) के बीच 51,000 रुपये की दांव पर रोमांचक भिड़ंत हुई, जो बराबरी पर समाप्त हुई। इस अवसर पर पहलवानों का परिचय कर पुरस्कार वितरण किए इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर प्रेमदास जी महाराज (घिरौना सरकार) एवं महंत श्री श्री 1008 सुंदरशरण जी महाराज (उड़ान बाबा) की पावन उपस्थिति में धार्मिक अनुष्ठान और आशीर्वचन का आयोजन हुआ।