
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
भितरवार विधानसभा ग्राम मोहना स्थित कैला देवी मंदिर परिसर में आयोजित भव्य मेले में सम्मिलित होकर माता रानी के दर्शन कर क्षेत्रवासियों के साथ धार्मिक व सांस्कृतिक उत्सव का आनंद लिया। मेले में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में देशभर से आए पहलवानों ने अपनी शानदार कुश्ती प्रतिभा से दर्शकों ने आनंद लिया एवं आख़िरी कुश्ती के मुकाबले में बल्लू पहलवान (भिंड) और सादिक पहलवान (दिल्ली) के बीच शानदार दंगल हुआ, जिसमें बल्लू पहलवान ने विजय प्राप्त की। इस आखिरी कुश्ती के लिए मेरी ओर से ₹25,000 की पुरस्कार राशि घोषित की गई और विजेता को भेंट की गई एवं मेला आयोजन में अपने विचार रखे और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। धार्मिक आस्था, खेल और भाईचारे से जुड़ा यह मेला हर वर्ष नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस अवसर पर श्री राधाकृष्ण धाकड़ जी (नगर परिषद अध्यक्ष), श्री सतेंद्र धाकड़ जी (मंडल अध्यक्ष), श्री संदीप सक्सेना जी,श्री बलवीर प्रजापति जी (पार्षद), श्री विनोद धाकड़ जी (पार्षद),श्री परमानंद मिश्रा जी, श्री सुरेश पाल जी, श्री बल्ले शिवहरे जी, श्री प्रीतम धाकड़ जी, श्री धर्मेंद्र सिंह तोमर जी, श्री विपिन तोमर जी, श्री फिरोजउद्दीन खान जी, श्री संतोष मिश्रा जी, श्री नंदू दीक्षित जी, श्री निगम तोमर जी, श्री भीम तिवारी जी एवं मेला आयोजन समिति के समर्पित कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी सम्मलित रहें।।