
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम प्रेमपुर में आयोजित प्रेमपुर वाली माता के वार्षिक मेले में सम्मिलित होकर माता रानी के दर्शन कर मेले में आयोजित दंगल प्रतियोगिता एवं धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े इस भव्य आयोजन में क्षेत्रवासियों की सहभागिता अत्यंत सराहनीय रही। प्रेमपुर मेले में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में स्थानीय एवं बाहरी पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देखकर सभी दर्शक रोमांचित हुए मेले के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। मेला क्षेत्रीय संस्कृति, परंपरा और भाईचारे का प्रतीक है माता रानी से सभी के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना करता हूँ। इस अवसर पर श्री कुलवंत सिंह बाजबा जी (मंडल अध्यक्ष),श्री मान सिंह राजपूत जी,श्री देवेंद्र सिंह पटेल जी (सरपंच),श्री राजेंद्र सिंह चाचा जी,श्री कप्तान सिंह किरार जी,श्री मुकेश पटेल जी,श्री सन्नी सरदार जी, श्री लाखन सिंह जिगसोलिया जी,श्री निरपत सिंह किरार जी,श्री बसंत सिंह किरार जी, श्री शैलेन्द्र सिंह किरार जी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन सम्मलित रहें।।