
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम ककरधा में बसईया बाली माता पर रामनवमी के पावन पर्व पर मेला समिति द्वारा माता मंदिर प्रांगण में भव्य विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित हुआ जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया आयोजित दंगल प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने अपने दमखम और दांवपेंच से दर्शकों को रोमांचित किया साथ ही कार्यक्रम में पहलवानों से परिचय प्राप्त कर प्रथम प्रथम विजेता को ₹11,000/-,द्वितीय विजेता को ₹5,100/-तथा अन्य पहलवानों को करीब ₹50000 की विभिन्न इनाम में नगद पुरस्कार प्रदान किया साथ ही भविष्य में और भी बड़े स्तर पर दंगल आयोजन के लिए ₹ 500000 लाख रुपए की राशि की घोषणा की , उक्त राशि से एक विशाल दंगल का अखाड़ा तैयार किया जाएगा जिससे यह परंपरा आने वाले वर्षों में और भी भव्य रूप ले सके। मेला आयोजन को हमारी धर्म, संस्कृति और । सामाजिक समरसता की परंपरा का प्रतीक बताते हुए इसे आने वाले समय में और ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्रामीण जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह राजपूत जी, मंडल अध्यक्ष श्री कुलवंत बाजबा जी पार्षद श्री मानसिंह राजपूत , श्री अतर सिंह किरार जी,श्री राजेंद्र सिंह जी,श्री सतीश किरार जी,श्री मान सिंह जी,श्री बनवारी परिहार जी (सरपंच) एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं सैकड़ों ग्रामीणजन सम्मलित रहें।।