मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 06-04-2025
  • स्थान: ग्वालियर

ग्वालियर में महाराणा भीमसिंह राणा जी की 269वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गरिमामयी श्रद्धांजलि समारोह एवं अखिल भारतीय किसान राणा मेले में महाराणा भीमसिंह राणा जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

ग्वालियर में महाराणा भीमसिंह राणा जी की 269वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गरिमामयी श्रद्धांजलि समारोह एवं अखिल भारतीय किसान राणा मेले में महाराणा भीमसिंह राणा जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस दौरान एक प्रेरणास्पद पुस्तक का विमोचन किया गया एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली बालक-बालिकाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री Narendra Singh Tomar जी,राज्यसभा सांसद श्री माया नारोलिया जी, श्री रघु ठाकुर जी,श्री लक्ष्मीनारायण गौरा जी,श्री राजकुमार चाहर जी एवं जाट समाज के प्रमुख कार्यकर्ता पदाधिकारीगण सम्मलित रहें।।