मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 05-04-2025
  • स्थान: दतिया

शक्तिपीठ श्री पीतांबरा माई, दतिया और रामगढ़ वाली माता, भांडेर के दर्शन कर मां के चरणों में शीश नवाया। मां से प्रार्थना की कि विधानसभा भितरवार क्षेत्र में सुख-शांति, समृद्धि और सद्भाव बनी रहे।

शक्तिपीठ श्री पीतांबरा माई, दतिया और रामगढ़ वाली माता, भांडेर के दर्शन कर मां के चरणों में शीश नवाया। मां से प्रार्थना की कि विधानसभा भितरवार क्षेत्र में सुख-शांति, समृद्धि और सद्भाव बनी रहे। साथ ही मां के आशीर्वाद से संकल्प लिया कि हर वर्ग के हित में, हर गांव की तरक्की के लिए और हर जन की सेवा के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा। इसके पश्चात #दतिया में श्री राम बहादुर सिंह गुर्जर जी के निज निवास पहुंचकर सौजन्य भेंट की एवं आत्मीय संवाद हुआ। मां का आशीर्वाद और आस्था से प्रेरित सेवा ही सच्चा धर्म है।