
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम घाटीगांव पचायत भवन तहसील प्रागण पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया! प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को आमजन की मूलभूत समस्याओं एवं शासन की योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पचायत भवन तहसील प्रागण घाटीगांव पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें घाटीगांव क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की बिजली पानी राशन एवं विभिन्न समस्याओ की जनसुनवाई में सुना जिनका तत्काल ही अधिकारियो से बात कर समस्या का निराकरण कराया गया! इस अवसर पर श्री चंचल राठौड़ जी (मंडल अध्यक्ष), श्री नारायण जाटव जी (सरपंच). श्री शिव सिंह गुर्जर जी (सरपंच), श्री लाला राठौड़ जी (पुर्व सरपंच),श्री नरेश रावत जी (विधायक प्रतिनिधि), श्री लल्ला पंडित जी, श्री दर्शनलाल गोयल जी (पूर्व सरपंच), श्री साहब सिंह गुर्जर जी, श्री सतेंद्र राठौड़ जी, श्री अभिषेक राठौड़ जी, श्री भूपेंद्र गुर्जर जी, श्री नरेश धाकड जी, श्री रणवीर राठौड़ जी एवं तहसीलदार, जनपद पंचायत,PHE विभाग,खाद विभाग के अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनसेवक साथी एवं ग्रामीणजन सम्मिलित रहें।उपस्थित रहे।