परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
ग्वालियर कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधीश महोदय से भेंट कर विधानसभा भितरवार क्षेत्र में गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल संकट एवं अन्य विभिन्न समस्याओं के विषय में चर्चा की गई। भेंट के दौरान क्षेत्र में जल संकट की गंभीरता से अवगत कराया गया एवं शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया गया। इस पर जिलाधीश महोदय ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द पेयजल समस्या एवं अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों का निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर संबंधित विभागों को निर्देशित करने एवं आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।