मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 16-05-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

ग्राम मैना में जनस्वास्थ्य सुविधा को सशक्त करने हेतु 65 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन समारोह

विधानसभा भितरवार ग्राम मैना में जनस्वास्थ्य सुविधा को सशक्त करने हेतु 65 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में शुभारंभ विधिपूर्वक सम्पन्न हुआ इस भवन से क्षेत्र के स्वास्थ्य विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं जिनमें उपस्वास्थ्य केंद्र की उपयोगिता व भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर बल दिया गया।एवं यह भवन ग्राम मैना सहित आसपास के ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगा.. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री कुलवंत सिंह बाजबा जी, भाजपा ग्रामीण युवा मोर्चा जिला अध्यक्षश्री बेताल कुशवाह जी,श्री लल्ला कुशवाह जी (जनपद सदस्य), श्री राकेश श्रीवास्तव जी, श्री रविन्द्र शास्त्री जी,श्री रंजीत रंधावा जी, श्री सन्नी सरदार जी, श्री मलकीत सरदार जी, श्री मंजीत सरदार जी, श्री अरुण गुप्ता जी, श्री हरपाल सिंह जी, श्री अमित पवैया जी, श्री संजय परिहार जी सहित अन्य गणमान्य नागरिक BMO, CHO व आशा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ग्रामवासियों सम्मलित रहें।।