
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
परम पूज्यनीय कैलाशवासी श्रीमंत माधवीराजे सिंधिया जी की प्रथम पुण्यतिथि पर छत्री, ग्वालियर में उनकी पुण्य-स्मृति को नमन करते हुए उनकी चित्रछाया पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की । उनकी सेवा, सौम्यता और समाज के प्रति समर्पण सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। शत् शत् नमन!