परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
गुरुवार को जनसेवा केंद्र ग्रीन हाउस जनसुनवाई में विधानसभा भितरवार एवं आसपास के क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं, सहयोगियों और आमजन की बिजली , पानी आवास विद्युत, राजस्व आदि की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर तत्काल निराकरण कराया एवं आर्थिक सहायता राशि चेक वितरण किए।। । इस अवसर पर विधानसभा भितरवार एवं आसपास के क्षेत्र से कार्यकर्ताओं, सहयोगियों और आमजन सम्मलित रहें।