मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 14-05-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

धूमेश्वरधाम के दर्शन कर केवट समाज द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित हुआ

भितरवार विधानसभा धूमेश्वरधाम के दर्शन कर केवट समाज द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित हुआ एवं कथा वाचक श्री दीपक त्रिपाठी जी को पुष्पमाला अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात धूमेश्वर धाम पर आयोजित गोट एवं लोकगीत कार्यक्रम में सहभागिता कर हमारी लोकसंस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का अवसर मिला। इस प्रकार के धार्मिक आयोजन न केवल हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखते हैं, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द, भाईचारे और सामूहिक एकता को भी प्रबल करते हैं। इस अवसर पर श्री उदयभान सिंह रावत जी,श्री रामेश्वर रावत जी,श्री नरेश अग्रवाल जी,श्री अरविंद रावत जी (सरपंच),श्री कप्तान सिंह रावत जी,श्री गुलाब सिंह बाथम जी,श्री कप्तान सिंह बाथम जी,श्री लक्ष्मण प्रसाद बाथम जी,श्री मछला बाथम जी,श्री नरेंद्र रावत जी,श्री आशीष यादव जी,श्री माधो कुशवाह जी,श्री राहुल कोटिया जी,श्री हेमंत बाथम जी,श्री संजय चौरसिया जी,श्री कालू रावत जी,श्री बॉबी रावत जी,श्री बंटी गुर्जर जी तथा भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता, जनसेवक साथीगण और केवट समाज के ग्रामीणजन उपस्थित रहे। केवट समाज का हृदय से आभार.....