
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार क्षेत्र के अंतर्गत पवित्र धूमेश्वर धाम पर श्री अनिरुद्धवन जी महाराज से सौजन्य भेंट की । इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल घुमेश्वरधाम के संरक्षण, सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। श्री अनिरुद्धवन जी महाराज ने घुमेश्वरधाम की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता एवं क्षेत्रीय जनता की आस्था को ध्यान में रखते हुए विकासात्मक सुझाव प्रस्तुत किए। साथ ही, भितरवार विधानसभा क्षेत्र में चल रहे व प्रस्तावित विकास कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु मार्गदर्शन प्राप्त किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसेवक साथी, समाजसेवीगण सम्मलित रहे।