मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 12-05-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

भितरवार में नवीन स्टेडियम निर्माण कार्य का निरीक्षण!

भितरवार में निर्माणाधीन नवीन स्टेडियम का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली यह स्टेडियम क्षेत्रीय युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने और समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया। भितरवार क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है यह स्टेडियम आने वाले समय में अनेक प्रतिभाओं को आगे लाने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर श्री उदयभान सिंह रावत जी, श्री बिजेंद्र गुर्जर जी, श्री कल्लू रावत जी , श्री नरेश अग्रवाल जी. इमरान खान जी सम्मलित रहें