मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 10-05-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

ग्राम देवरीकांछा तिराहा एवं मस्तूरा तिराहा पर विधायक निधि से निर्मित हो रहे प्रतीक्षालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

भितरवार विधानसभा ग्राम देवरीकांछा तिराहा एवं मस्तूरा तिराहा पर विधायक निधि से निर्मित हो रहे प्रतीक्षालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं निर्माण की प्रगति एवं गुणवत्ता की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे और उन्होंने प्रतीक्षालय निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की।