मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 08-05-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

विधानसभा भितरवार ग्राम बरई में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम मे सम्मलित..

ग्राम बरई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 28 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में वर-वधु का पारंपरिक स्वागत कर आशीर्वाद दिया.. इस अवसर पर श्री नरेंद्र बाथम जी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा प्रत्येक कन्या को 11 रुपए की राशि भेंट की गई और सभी नवविवाहितों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। साथ ही 28 कन्याओं को ₹49,000. ₹49,000 हजार रुपये के चेक वितरित कर नव-दंपत्ति को सुखी एवं सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दी!! इस अवसर पर श्री चंचल राठौड़ जी (मंडल अध्यक्ष), प्रियंका सतेंद्र घुरैया जी (जिला पंचायत उपाध्यक्ष), सरला शिवरतन राठौर जी (जनपद उपाध्यक्ष), श्री रामप्रकाश चौरसिया जी, श्री रीनू आदिवासी जी ( ज़नपद सदस्य) ,श्री बदन सिंह कौरव जी (सरपंच), श्रीपत आदिवासी जी , श्री कप्तान सिंह गुर्जर जी , श्री अरुण रावत जी ,श्री टिंकू राठौर जी , श्री नरेश रावत जी, श्री पदम सिंह यादव जी एवं SDM एव समस्त विभाग के अधिकारी एव कर्मचारी सम्मलित रहें..