
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
भितरवार विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम करहिया मंडी स्थित गेहूं उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उपार्जन केंद्र पर गेहूं की तुलाई प्रक्रिया बंद पाई गई तथा संबंधित सचिव अनुपस्थित मिले। इसके अलावा, उपार्जन केंद्र परिसर में किसानों की गेहूं से भरी 6 से 7 ट्रॉलियां पिछले कई दिनों से खड़ी पाई गईं, जिससे किसानों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत संबंधित अधिकारियों से बात कर किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए एवं मौके पर उपस्थित किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। भारतीय जनता पार्टी सरकार किसान हितैषी है और उपार्जन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जन कार्य में तेजी लाई जाए और किसानों को समय पर लाभ प्रदान किया जाए।