
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम करहिया में प्रतिवर्ष आयोजित गुदड़ी माता मेले में इस वर्ष भी बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजन हुआ। इस अवसर पर उपस्थित होकर मेले की परंपरा का सम्मान किया एवं कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भी संपन्न हुआ। कुश्ती मुकाबलों के विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर अंतिम कुश्ती, जिसमें ₹15,000 की राशि निर्धारित की गई विजेता पहलवानों को सम्मानपूर्वक हाथ मिलवाकर उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर करहिया सरपंच श्री राजेश शर्मा, श्री मोनू जैन जी, श्रीपाल परमार जी, श्री राजू गौड़ जी, श्री कमल शिवहरे जी , श्री विजय सिंह रावत जी, श्री मुन्नी परमार जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।