परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम कैथी में सरदार सुच्चा सिंह जी के घर पर हुई आगजनी की घटना में हुए नुकसान का जायजा लिया एवं पीड़ित परिवार से भेंट कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री मुन्ना कुशवाह जी,सरदार श्री सन्नी सिंह जी, श्री सुरजीत सिंह सरदार जी, सरदार श्री सतनाम सिंह जी, सरदार श्री जोगेंद्र सिंह जी, सरदार श्री कुलदीप सिंह जी, सरदार श्री मल्ला सिंह जी , श्री हरजिंदर सिंह जी उपस्थित रहे।