
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
डबरा शांति मैरिज गार्डन मे आयोजित प्रेस वार्ता में सम्मलित होकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 11 वर्षों के सुशासन, जनसेवा और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुँचाने का कार्य किया। ° इन 11 वर्षों में भारत ने जो परिवर्तन देखा, वो अभूतपूर्व है: ? गरीब कल्याण से लेकर डिजिटल इंडिया! ? स्वच्छ भारत से लेकर उज्ज्वला योजना! ? किसान सम्मान निधि से लेकर आत्मनिर्भर भारत! ? वैश्विक नेतृत्व से लेकर मजबूत राष्ट्रीय सुरक्षा तक! मोदी जी के नेतृत्व में भारत "विकसित भारत" की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। यह सिर्फ सरकार की नहीं, पूरे देश की सफलता की कहानी है। प्रेस वार्ता में उपस्थित पत्रकार बंधुओं को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि कैसे ये योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रही हैं। #जनता_का_विश्वास_ही_हमारी_सबसे_बड़ी_ताकत_है। #आइए_हम_सब_मिलकर_इस_विकास_यात्रा_को_और_सशक्त_करें। इस अवसर पर.... ? श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी – ऊर्जा मंत्री ? श्री प्रेम सिंह राजपूत जी – ग्रामीण जिला अध्यक्ष ? श्रीमती इमरती देवी जी – पूर्व मंत्री ? श्री वीरेन जैन जी – पूर्व जिला अध्यक्ष ? श्री वीरेंद्र शर्मा जी – डबरा मंडल अध्यक्ष ? श्रीमती लक्ष्मी देवी जाटव जी – डबरा नगर परिषद अध्यक्ष