मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 09-06-2025
  • स्थान: भोपाल

भोपाल प्रवास पर कैबिनेट के बाद तकनीकी एवं कौशल विकास मंत्री श्री गौतम टेटवाल जी से सौजन्य भेंट कर भितरवार एवं घाटीगांव में स्वीकृत आईटीआई महाविद्यालय के लिए ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा भूमि आबंटन फाइल और अन्य जानकारियां प्रस्तुत की

भोपाल प्रवास पर कैबिनेट के बाद तकनीकी एवं कौशल विकास मंत्री श्री गौतम टेटवाल जी से सौजन्य भेंट कर भितरवार एवं घाटीगांव में स्वीकृत आईटीआई महाविद्यालय के लिए ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा भूमि आबंटन फाइल और अन्य जानकारियां प्रस्तुत की तथा इस वर्ष आईटीआई प्रारंभ करने एवं भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करने के लिए आग्रह किया आदरणीय श्री गौतम टेटवाल जी ने भितरवार आईटीआई महाविद्यालय के लिए 18 करोड़ तथा घाटीगांव आईटीआई महाविद्यालय के लिए 18 करोड़ इस प्रकार भितरवार विधानसभा को 36 करोड रुपए की राशि स्वीकृति पर सहमति प्रदान की ।। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व एव श्री गोतम टेटवाल जी का हार्दिक आभार.