मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 08-06-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत रविवार को घाटीगाँव में वृहद कृषक संगोष्ठी सह शिविर का आयोजन किया गया

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत रविवार को घाटीगाँव में वृहद कृषक संगोष्ठी सह शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में घाटीगाँव क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के किसानों ने उन्नत तरीके से खरीफ फसल उगाने की बारीकियां सीखीं। इस अवसर पर विधायक श्री राठौर ने कहा कि भारत सरकार के इस अनूठे व अभिनव अभियान के तहत कृषि वैज्ञानिक व अधिकारी आपके द्वार पर कम लागत, कम मेहनत व कम पानी में अधिक उत्पादन लेने की विधि सिखा रहे हैं। किसान भाई इस सुअवसर का लाभ उठाकर खेती से अधिक आमदनी प्राप्त कर सकते हैं।