
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम धाकड़ खिरिया बौद्ध बिहार में विशाल बौद्ध धम्म महासम्मेलन सम्मेलन मे सम्मलित होकर बुद्ध वंदना में भाग लिया एव बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माला अर्पित कर नमन किया एवं भगवान बुद्ध के चरणों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम में पधारे बौद्धाचार्य सूरज राही बौद्ध जी सहित सभी भंतेजनों का पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया एव विचार व्यक्त कर भगवान बुद्ध और बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया और समाज में शांति, समता एवं सद्भाव का संदेश दिया।