
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम चीनौर में श्री सोनू चौहान जी के पिताजी स्व,श्री सुल्तान सिंह चौहान जी एवं ग्राम झांकरी में श्री दिलीप किरार जी के पिताजी एवं श्री कल्याण सिंह कुशवाह जी के भाई के निधन की सुचना मिलने पर उनके निजनिवास पहुंच कर शोक सवेदनाए व्यक्त की! ईश्वर दिवगत आत्मा . शांति दे।