
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
भितरवार विधानसभा ग्राम चीनौर, खोर, सहवई, भितरवार नगर में विभिन्न जगह आयोजित विवाह समारोह में सम्मलित होकर नवदंपति को उपहार एव आशीर्वाद दिया एवं सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दीं एवं भितरवार नगर में श्री सुरेश रावत जी के गृह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मलित हुआ। इस अवसर पर समस्त कार्यकर्ता एवं जनसेवकसाथी सम्मलित रहें।