
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
छत्री मैदान, ग्वालियर में महाराज स्वर्गीय केलाशवासी श्रीमंत माधोराव सिंधिया जी की (प्रथम) 100वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्रीमंत Jyotiraditya M Scindia जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई एवं अपने प्रेरणादायक संबोधन से सभी को भावविभोर किया। इस अवसर पर श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी (ऊर्जा मंत्री),श्री जयप्रकाश राजौरिया जी (जिला अध्यक्ष), श्री मुन्नालाल गोयल जी पूर्व विधायक, श्री रमेश अग्रवाल जी, श्री मोहित जाट जी एवं अन्य सम्माननीय पार्षदगण एवं पार्टी पदाधिकारी सम्मलित रहे.