मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 04-06-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

विधानसभा भितरवार ग्राम लखनपुरा में ₹65 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन संपन्न ।।

विधानसभा भितरवार ग्राम लखनपुरा में ₹65 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन संपन्न ।। विधानसभा भितरवार ग्राम लखनपुरा में ₹65 लाख की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत भूमिपूजन संपन्न हुआ कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने आत्मीय स्वागत कर आभार प्रकट किया एवं अपने विचार-विमर्श कर ग्रामीणों से भेंट कर चर्चा की । यह उप स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्रीय नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उनके गांव में ही उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। इससे आमजन को इलाज हेतु दूर नहीं जाना पड़ेगा और समय व संसाधनों की बचत होगी। इस अवसर पर श्री जसमंत सिंह झाला जी(जिला पंचायत सदस्य)श्री भूरा गुर्जर जी (सरपंच),श्री कप्तान सिंह झाला जी(जनपद सदस्य),श्री दीवान सिंह गुर्जर जी,श्री बंटी गुर्जर जी,श्री सियाराम गुर्जर जी,श्री चंद्रभान सिंह गुर्जर जी,श्री दशरथ गुर्जर जी,श्री करू गुर्जर जी,श्री धर्मराज गुर्जर जी एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन सम्मलित रहें।