मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 31-05-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

भितरवार विधानसभा ग्राम रिठोदन में पुल निर्माण कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न।

भितरवार विधानसभा ग्राम रिठोदन में पुल निर्माण कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न। भितरवार विधानसभा ग्राम रिठोदन में 11 लाख 46 हजार रुपये की लागत से बनने वाले पुल का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। यह पुल क्षेत्रवासियों के आवागमन को सुगम बनाएगा और ग्राम के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। भूमिपूजन समारोह में ग्रामीणों द्वारा आत्मीय स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याएं भी समक्ष रखीं। सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री उदयभान सिंह रावत जी, श्री रामेश्वर रावत जी, श्री मुन्नी परमार जी, श्री नरेश अग्रवाल जी , श्री केशव शाक्य जी (सरपंच), श्री रणवीर रावत जी, श्री कमबोद रावत जी, श्री अजब सिंह रावत जी, श्री रामजीलाल कुशवाह जी, श्री धर्मेंद्र रावत जी, श्री राकेश रावत जी, श्री अनिल रावत जी, श्री रामनिवास रावत जी, श्री भूपेंद्र रावत जी, श्री कमला आदिवासी जी , श्री बॉबी रावत जी एवं अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।