
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
भितरवार विधानसभा ग्राम रिठोदन में श्री जसमंत जाटव जी से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उनकी सहायता हेतु विधायक निधि से ₹10,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई, जिससे वे अपना इलाज सुचारु रूप से कर सकें।