परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
भितरवार विधानसभा ग्राम नजरपुर, खेड़ीरायमल डबरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित हुआ। इस पावन अवसर पर पूज्य कथावाचक श्री त्रिवेद दास महाराज एवं श्री अक्रबस्ता महाराज जी का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं अपने विचार भी व्यक्त किए। यह धार्मिक आयोजन आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण है , जिसमें अनेक कार्यकर्त्ता बंधु एवं जनसेवक साथीगण उपस्थित रहे। ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में संस्कार और एकता का संचार होता है।