
परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
आज दिनाक 24-06-2025 को सूचना प्राप्त हुई है की मुख्यमंत्री डॉ Dr Mohan Yadav जी और केंद्रीय मंत्री श्रीमत Jyotiraditya M Scindia जी एवं विदेश मंत्रालय के सहयोग से तथा अथक प्रयासों से रसिया में कल डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा पोस्टमार्टम की क्रिया संपन्न हो गई है , 24 घंटे तक वह बॉडी को प्रिजर्व रखेंगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का एनालिसिस करेंगे भारत सरकार स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट से अवगत कराया जाएगा तथा इस पूरे प्रकरण पर एक सीबीआई जैसी विशेष जांच एजेंसी गठित कर गहन जांच कराई जाएगी , दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलेगी और मृत शरीर को भारत ले जाने की प्रक्रिया होगी , दु:खद दर्दनाक घटना है किंतु हम वर्तमान स्थिति में जो कर सकते हैं इसका प्रयास कर रहे हैं धैर्य बनाए रखें पिता डॉक्टर एम एस बघेल सहित पूरा परिवार हमारे भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख साथी आंतरी के मोनू बघेल बीजीएस कमांडर इस संकट की घड़ी में धैर्य ही हमारी परीक्षा है ईश्वर परिवार को संभल दे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें इसी प्रार्थना के साथ हम लगातार परिस्थितियों को परिवार के साथ अपडेट कर रहे हैं पिता एवं पूरा परिवार दिल्ली में कल श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से मुलाकात कर चुके हैं पूरी टीम भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष विनोद बघेल जी के नेतृत्व में दिल्ली प्रवास पर है जल्दी ही हम अपने प्रयासों में सफल होंगे , सभी मित्र और शुभ चिंतकों तथा साथियों की चिंता और लगातार फ़ोन कर रहे सभी साथियों को जानकारी देना कर्तव्य का पालन मात्र है. जनसेवा.....