मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 21-06-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विधानसभा भितरवार ग्राम बरई मंडी प्रांगण में योग साधना में सहभागिता कि।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विधानसभा भितरवार ग्राम बरई मंडी प्रांगण में योग साधना में सहभागिता कि। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री Dr Mohan Yadav जी के प्रेरणादायी वर्चुअल उद्बोधन से ऊर्जा पाकर समूचा वातावरण योगमय हो उठा एवं विधायक निधि से योग सामग्री वितरण कर बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित खेल प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण किया ।। योग भारतीय संस्कृति की आत्मा है, और स्वस्थ भारत की नींव। आइए, नियमित योग अपनाकर शरीर, मन और आत्मा तीनों को संतुलित करें। इस अवसर पर श्री रामप्रकाश चौरसिया जी (जनपद सदस्य), श्री अरुण रावत जी (जनपद सदस्य), श्री बदन सिंह कौरव जी (सरपंच), श्री सुभाष गोयल जी (अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष), SDM, एवं प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, ग्रामवासी छात्र-छात्राएं सम्मलित रहे।