मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 20-06-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

सामुदायिक भवन निर्माण की दिशा में एक और कदम...

विधानसभा भितरवार ग्राम ककेटा में ₹16 लाख 31 हजार की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य भूमिपूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों द्वारा विधायक महोदय का भव्य स्वागत किया एवं स्थानीय समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात कर निराकरण कराया यह सामुदायिक भवन ग्रामीणों के सामाजिक, सांस्कृतिक और सार्वजनिक आयोजनों के लिए एक उपयोगी केंद्र बनेगा। इस अवसर पर श्री सतेंद्र धाकड़ जी (मंडल अध्यक्ष), श्री रामेश्वर धाकड़ जी (सरपंच), श्री दर्शन सिंह सिकरवार जी, श्री रामलखन सिकरवार जी, श्री साहब खान जी, श्री फिरोज खान जी, श्री परमानंद मिश्रा जी, श्री घनश्याम धाकड़ जी, श्री अमर सिंह बघेल जी, श्री अजमेर धाकड़ जी, श्री राजवीर धाकड़ जी, श्री निगम तोमर जी, श्री रानू मिश्रा जी, श्री विनय बेस जी, श्री उमाशंकर शर्मा जी सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।