परहित सरिस धरम नहिं भाई ।
पर पीड़ा सम नहिं अधमाई ।।
विधानसभा भितरवार ग्राम ददोरी में 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ इस अवसर पर भूमि पूजन कर गांववासियों की समस्याएं सुनीं और विकास कार्यों पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह भवन सामाजिक आयोजनों और जनहितकारी कार्यों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इस अवसर पर श्री सतेंद्र धाकड़ जी (मंडल अध्यक्ष), श्री गोटू तोमर जी (सरपंच), श्री विनोद धाकड़ जी (पार्षद), श्री रामलखन सिकरवार जी, श्री प्रीतम धाकड़ जी, श्री साहब खान जी, श्री फिरोज खान जी, श्री परमानंद मिश्रा जी, श्री विजय परिहार जी, श्री रामचरण परिहार जी, श्री जगदीश धाकड़ जी, श्री रमेश धाकड़ जी, श्री सतीश कर्ण जी, श्री निगम तोमर जी, श्री रानू मिश्रा जी, श्री विनय बेस जी, श्री राज तोमर जी , श्री उमाशंकर शर्मा जी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी सम्मलित रहें।