मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 20-06-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

मद्दाखो आश्रम, बागवालागांव में ₹10 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन

भितरवार विधानसभा मद्दाखो आश्रम, बागवालागांव में ₹10 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधिवत सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए प्रसन्नता जताई इस सड़क निर्माण कार्य से ग्रामीणों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा.. इस अवसर पर श्री शिव सिंह गुर्जर जी (सरपंच), श्री अरुण रावत जी (जनपद सदस्य), श्री संतोष राठौड़ जी, श्री राजेश परमार जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।