मोबाइल: +(91) 7773022555,8889444044
ईमेल: bjsgwalior@gmail.com
  • कार्यक्रम दिनांक: 30-06-2025
  • स्थान: विधानसभा भितरवार

भितरवार विधानसभा ग्राम बराहना पट्टे की ज़मीन पर फॉरेस्ट व राजस्व विवाद का स्थलीय समाधान की दिशा में l बड़ा कदम।

भितरवार विधानसभा ग्राम बराहना में विवादित पट्टे की जमीन को लेकर लंबे समय से चली आ रही समस्या के समाधान हेतु विधानसभा स्तर पर गठित राजस्व व वन विभाग की संयुक्त टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया । नक्शों का गहराई से अवलोकन, मुनारे चिन्हित कर पैदल चलकर सीमाओं का निर्धारण, और स्थानीय जनों की बातों को गंभीरता से सुनकर राजस्व से संबंधित अन्य आदिवासी और गरीबो के प्रकरणों की मौके पर निराकरण हेतु एसडीएम ओर विधायक के संयुक्त निर्णय के बाद आगामी सात दिवस के अंदर प्रकरणों का समाधान किया जाएगा इसके लिए स्थानीय स्तर के अधिकारियों की निष्पक्ष रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसमें आर आई, तहसीलदार, पटवारी, सरपंच एवं स्थानीय प्रतिनिधि एवं हितग्राही मौके पर उपस्थित रहेंगे। निरीक्षण के बाद अधिकारियों द्वारा विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी, जिससे स्थायी समाधान जल्द से जल्द निराकरण किया जा सके। यह केवल भूमि का मामला नहीं है — यह न्याय, अधिकार और भविष्य की सुरक्षा का सवाल है। हम हर समस्या का समाधान मूल से, मौके से और मन से कर रहे हैं। जनसेवा ही हमारा संकल्प है — हर ग्रामीण की आवाज़ विधानसभा तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर SDM, SDO, RI, रेंजर, पटवारी एवं राजस्व व वन विभाग की संयुक्त टीम एवं श्री नीतू रावत जी (सरपंच), श्री सुघर सिंह रावत जी, श्री उदयभान सिंह रावत जी, श्री रामेश्वर रावत जी, श्री नरेश रावत जी, श्री संदीप सक्सेना जी, श्री नितेश जैन जी, श्री निगम तोमर जी, श्री अमरपाल रावत जी,श्री नीतेश रावत जी. श्री देवेंद्र परिहार जी , श्री मोहन रावत जी, श्री मुरारी आदिवासी जी, श्री दिनेश आदिवासी जी, श्री कुलदीप रावत जी सहित अनेक ग्रामीण जन सम्मलित रहें।